Jharkhand NewsNational NewsSlider

CII का कॉन्फ्रेंस कल कोलकाता में, तलाशी जाएंगी निवेश और निर्यात की संभावनाएं

Kolkata. सीआईआई (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज) ने यहां एक एक्जिम कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. यह 20 अगस्त को यहां होगा. इसका शीर्षक है ‘नेविगेटिंग ग्लोबल ट्रेड फ्रंटियर्स’. सीआईआई से मिली जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन में अन्य हितधारकों के अतिरिक्त केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्री तथा वरीय अधिकारी वगैरह भी शामिल होंगे. सीआईआई की तरफ से यह भी बताया गया है कि कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पोर्ट्स, शिप्पिंग तथा वाटरवेज मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर भी उपस्थित होकर निर्यात और व्यापार के विभिन्न आयामों पर अपने विचार साझा करेंगे.

बताया गया है कि राज्य केंद्रित निर्यात की संभावनाओं से संबंधित बिंदुओं पर राज्यों का पक्ष रखने के लिए पश्चिम बंगाल की उद्योग व वाणिज्य मंत्री शशि पांजा, ओडिशा के उद्योग, कौशल विकास तथा तकनीकी शिक्षा मामलों के मंत्री संपद चंद्र स्वेन, बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी सम्मेलन में भाग लेंगे. यह भी बताया गया है कि आयात-निर्यात के मामले में सम्मेलन के महत्व को देखते हुए जापान, ऑस्ट्रेलिया और म्यांमार जैसे कुछ देशों के वरिष्ठ राजनयिक भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे. इस सम्मेलन का उद्देश्य भारत के विदेशी व्यापार और निवेश को मजबूती प्रदान करने की रणनीति और यहां से निर्यात की संभावनाओं पर प्रकाश डालना है. विदेशी व्यापार की दृष्टि से देश के पूर्वी हिस्से की पारिस्थितिकी (इको सिस्टम) के महत्व को भी चर्चा के केंद्र में जगह मिलने की संभावना है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now