Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Ckp Rail Division: रेल जीएम पहुंचे चक्रधरपुर, बोले, हावड़ा से टाटानगर तक बिछेगी चौथी लाइन, झारसुगुड़ा व राउरकेला मेजर यार्ड में रिमॉडलिंग का काम होगा

Chakardharpur. हावड़ा से टाटानगर, चक्रधरपुर, बंडामुंडा, राउरकेला होते हुए झारसुगुड़ा तक नयी चौथी रेल लाइन बिछेगी. यह चौथी रेल लाइन चक्रधरपुर रेल मंडल के लिए बड़ा गैम चेंजर होगा. साथ ही झारसुगुड़ा व राउरकेला मेजर यार्ड में रिमॉडलिंग का काम होगा. इन कार्यों से ट्रेनों का परिचालन सुगम हो जायेगा. सभी ट्रेनें समय पर चलेंगी. यह बातें चक्रधरपुर दौरे पर आये दक्षिण पूर्व रेलवे महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि अमृत भारत स्टेशनों में भारतीय रेल काफी कार्य कर रही है. चक्रधरपुर समेत कई बड़े स्टेशनों में पुर्नविकास का कार्य हो रहा है. इससे यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेंगी. उन्होंने कहा कि ट्रेनों को समय पर चलाने के लिये रेलवे प्रयासरत है.

चक्रधरपुर रेल मंडल लोडिंग डिविजन है. यहां से ट्रेनें खुलती हैं. बंडामुंडा यार्ड व चौथी रेल लाइन परियोजना को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे मौजूदा रेलवे ट्रैक पर दबाव कम होगा. श्री मिश्रा ने पिछले दिनों हुई मुंबई मेल दुर्घटना को लेकर कहा कि दुर्घटना की इंक्वायरी कमीशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) कर रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट आयी है, अंतिम रिपोर्ट नहीं आयी है. रेल जीएम श्री मिश्रा को चक्रधरपुर स्टेशन में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया. श्री मिश्रा ने चक्रधरपुर के कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. रेल जीएम श्री मिश्रा ने चक्रधरपुर के कंट्रोल ऑफिस में डेटालॉगर व एमएसडीएसी मॉनिटरिंग सेल का उद्घाटन किया. यह मॉनिटरिंग तंत्र कंप्यूटराइज प्रणाली पूरी तरह ट्रेनों के परिचालन, सर्किट, दूरसंचार व संकेत से जुड़ा है. इससे चक्रधरपुर से राउरकेला, पानपोस व सभी रेलखंडों में ट्रेनों के परिचालन संबंधी तमाम गतिविधियों को प्रदर्शित करता है. इस तकनीक से रेलवे को ट्रेनों से जुड़ी तमाम तकनीकी खामियों को भी आसानी से पता लगा सकते हैं. सोमवार को इंजीनियरों की टीमों द्वारा चक्रधरपुर में स्थापित की गयी है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now