Ranchi. राज्य में कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा 29 व 30 जनवरी को होगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. एक विषय में 40 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन होगा. आंतरिक मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जायेगा. पांच विषय की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षार्थियों के लिए चार विषय में पास होना अनिवार्य है. प्रवेश पत्र 20 जनवरी से झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट से डाउनलोड होगा. स्कूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करायेंगे. परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.
Related tags :