Garhwa. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी जुमलेबाज है. झारखंड में ना तो UCC और ना ही NRC लागू किया जाएगा. यहां सिर्फ सीएनटी और एसपीटी रहेगा. ये घर-परिवार को तोड़ने में लगे हैं. ये जहर उगलते हैं. उनके आगे विषधर भी फेल है. इन लोगों से बच के रहना है. पांच साल के दौरान हम लोगों ने कितनी चुनौतियों का सामना किया, ये आप सभी ने देखा है. सीएम गढ़वा में झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मतदान करने की अपील कर रहे थे.
ये रंग-बिरंगे नेता व हेलीकॉप्टर चुनाव बाद नहीं दिखेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी के लोग यहां का बेटा और आदिवासी-मूलवासी को हटाना चाहते हैं. जब हमलोगों ने आपके लिए काम करना शुरू किया, तो इन लोगों ने झूठे आरोप में जेल में डाल दिया. इन्हें यहां के आदिवासी-मूलवासी, दलित और पिछड़ों से कोई मतलब नहीं है. उन्हें यहां से मतलब है तो सिर्फ यहां की खनिज-संपदा से है.
झारखंड की खनिज-संपदा का 1 लाख 36 हजार करोड़ बकाया केंद्र सरकार नहीं दे रही है. हेमंत सोरेन ने कहा कि यहां की माता-बहनों के सम्मान में वे आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. आने वाले 5 वर्ष में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचने का काम करेंगे. हमलोगों ने कानून बना दिया है कि जिनके खाते में 1000 रुपए जा रहा है. वह 2500 रुपए हो जाएगा. इन्हें अगर मौका लग गया तो यह आपके शरीर से कतरा-कतरा खून निकाल लेंगे. पांच वर्ष से ये सत्ता से बेदखल हैं. ये रंग-बिरंगे नेता और हेलीकॉप्टर चुनाव के बाद नहीं दिखाई देंगे.