FeaturedJharkhand NewsSlider

Cm Hemant Soren: मुख्यमंत्री ने रांची में रखी 310 बिस्तरों वाले ‘मल्टी-स्पेशलिटी’ अस्पताल की आधारशिला

Ranchi. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को शहर के ‘स्मार्ट सिटी’ क्षेत्र में 310 बिस्तरों वाले ‘मल्टी-स्पेशलिटी’ अस्पताल की आधारशिला रखी. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज लिमिटेड यह अस्पताल रांची नगर निगम (आरएमसी) द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई गई 2.75 एकड़ भूमि पर स्थापित कराएगा. सोरेन ने कहा, ‘यह अस्पताल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा जिससे झारखंड के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अन्य राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.’ एक अधिकारी ने बताया कि अपोलो अस्पताल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) 10 प्रतिशत रोगियों को मुफ्त या सरकारी योजनाओं के तहत रियायती दरों पर उपचार उपलब्ध कराएगा.

उन्होंने राज्य के बाहर चिकित्सा सेवाएं लेने वाले लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया तथा स्वास्थ्य सेवा बुनियादी ढांचे के विस्तार की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. सोरेन ने एक दिन पहले ही जमशेदपुर में एमजीएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नई इमारत का उद्घाटन किया था. अधिकारियों ने बताया कि 376 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल की क्षमता 500 से बढ़कर 700 बिस्तरों की हो जाएगी.सोरेन ने बताया कि रांची के इटकी में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा समर्थित एक और अस्पताल स्थापित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि रांची के इस्लाम नगर में 28.78 करोड़ रुपये की लागत से छह नए आवासीय भवनों का निर्माण किया गया है जो किफायती आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक कदम है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 291 लाभार्थियों को आवास की चाबियां भी सौंपी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now