Ranchi. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने चंदनकियारी प्रखंड के चंडीपुर मैदान से मंगलवार को बोकारो, रामगढ़ और हजारीबाग जिले को 1240 करोड़ 57 लाख रुपए की सौगात दी. उन्होंने 50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. 36 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं 1204 करोड़ 11 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार गांव-गांव, टोला-टोला जाकर आदिवासी-मूलवासियों की समस्याओं का निदान कर रही है. बहाली शुरू कर नौकरी दी जा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी लोगों को जाति-धर्म में बांटने का काम कर रही है. बीजेपी कभी भी आदिवासियों और मूलवासियों की हितैषी नहीं हो सकती.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विधानसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर जब सवाल पूछा गया कि विपक्ष इसकी तैयारी में जुटा है. गठबंधन की क्या तैयारी है? इस पर मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास वही काम है. इसलिए उस काम में वे लगे हुए हैं. हमलोग अभी व्यस्त हैं अपने-अपने काम में. जब इसकी जरूरत पड़ेगी और वक्त होगा, तो हमलोग बैठेंगे और विचार करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने बोकारो में 50 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. 36 करोड़ 46 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन किया और 1204 करोड़ 11 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया.