Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के मेकॉन चौक (वन भवन के नजदीक) से सिरमटोली चौक तक बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर का आज मंगलवार को औचक निरीक्षण किया. मौके पर विधायक कल्पना सोरेन एवं राज्य सरकार के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान सीएम ने फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से फ्लाईओवर को लेकर निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इस फ्लाईओवर के निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल रखें. समय सीमा पर भी विशेष ध्यान दें.
Related tags :