Ranchi. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पौने दो लाख से अधिक किसानों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने 400 करोड़ से अधिक का कृषि लोन माफ कर दिया. राजधानी रांची के प्रभाततारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने डीबीटी के जरिए राशि का हस्तांतरण कर दिया. मौके पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे. मौके पर मुख्यमंत्री ने झारखंड के दूध उत्पादकों को दूध उत्पादन के लिए प्रति लीटर दो रूपया प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर 5 रूपया प्रति लीटर करने की योजना का भी शुभारंभ किया. फसल बीमा 1 रूपया में करने योजना का भी शुभारंभ किया
इससे 16 लाख किसान लाभान्वित होंगे. मौके पर वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री दीपिका सिंह पांडे, श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक राजेश कच्छप सहित कई लोग मौजूद रहे. प्रभात तारा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम किसान लोन माफी नहीं किसान सम्मान योजना है. बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग किसानों को पूंजीपति के हाथ बेचने जा रहे थे, मगर किसान 1 साल आंदोलन करके तीन कृषि कानून को वापस कराया.
इनके पास एम एस पी देने का पैसा नहीं है, मगर इनके पास पूंजीपतियों का लोन माफ करने का पैसा है. सीएम ने कहा कि कोई किसी को जबरदस्ती परेशान करता है तो उसे गरीबों का हाय लगता है, मुझे भी झूठ केस में जेल भेजने का काम किया. पता नहीं आज 2 लाख कृषि लोन माफी को भी कोर्ट में पीआइएल दायर कर दे. मगर मैं डरने वाला नहीं हूं हर लड़ाई इनके खिलाफ लडूंगा. फिर कहा कि विपक्ष साल में एक भी इस योजना बता दें जिससे राज्य की जनता के लिए किया हो और उसका फायदा जनता को मिल रहा हो.