Ranchi. रांची के नामकुम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रांची समेत पांच जिलों से बड़ी संख्या में महिला लाभुक शामिल हुईं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ी घोषणा की है कि अब उनकी सरकार मंईयां सम्मान योजना की उम्र सीमा 21 वर्ष से घटा कर 18 वर्ष करेगी यानी अब 18 वर्ष की उम्र से इस योजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए सरकार हर कदम उठा रही है. आगे भी सरकार उनके हित में कार्य करती रहेगी.
नामकुम के खोजाटोली का ट्रेनिंग ग्राउंड बुधवार को रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा की महिला लाभुकों से खचाखच भरा हुआ था. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के चेहरे पर खुशियों के उपहार का उत्साह साफ झलक रहा था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन पांचों जिलों की बहनों को मंईयां सम्मान योजना का तोहफा दिया. राज्य के 19 जिलों की महिला लाभुकों के खाते में एक-एक हजार रुपए भेजे जा चुके हैं. हेमंत सोरेन सरकार इस योजना के तहत सालाना 12 हजार रुपए महिला लाभुकों को दे रही है.
रांची में 33, 54,95,000 खूंटी में 7,52,93,000, लोहरदगा में 8,07,81,000, सिमडेगा में 7,67,98,000 और गुमला में 13,65,60,000 रुपये लाभुकों के खातों में ट्रांसफर किये गये. इस तरह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 7 लाख 4 हजार 927 बहनों के खातों में 70 करोड़ 49 लाख 27 हजार रुपये हस्तातंरित किये गये. हेमंत सोरेन ने मंईयां को जोहार के साथ कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय स्तर पर यह पांचवां कार्यक्रम आयोजित किया गया है.