Gamahria. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत कोल्हान प्रमंडल के लाभुकों के बीच पहली किस्त का वितरण करेंगे. इसे लेकर गम्हरिया प्रखंड के रापचा मैदान में बुधवार 28 अगस्त को कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सीएम कार्यक्रम में चार घंटे तक मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तीनों जिले का प्रशासन समेत झामुमो कार्यकर्ता जुटे हैं. सीएम 12 बजे हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल रापचा मैदान पहुंचेगे. करीब चार घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहने के बाद शाम चार बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवाना होंगे.
कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम के करीब 50 हजार लाभुक शामिल होंगे. उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस पहुंचाने को लेकर तीनों जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर चुके हैं. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. इसके अलावा सम्मानित जनप्रतिनिधियों व लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पेयजलापूर्ति, शौचालय, मेडिकल टीम, एंबुलेंस की उपलब्धता, आवश्यक जगहों पर बैरिकेडिंग, आवश्यक साइनेज के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएं भी कार्यक्रम स्थल पर की गयी है. कार्यक्रम को झामुमो कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित है.