रांची. झारखंड में दिन-प्रतिदिन ठंड बढ़ रही है. स्थिति ये है कि अब लोगों को दोपहर में भी ठंड का एहसास हो रहा है. बुधवार को न्यूनतम तापमान में हल्की सी गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड ज्यादा लगेगी.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार के बाद से कई जिलों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री गिर सकता है. बुधवार को संताल परगना के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री के बीच रह सकता है जबकि राजधानी और उसके आस पास के जिलों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रह सकता है. इस कारण लोगों को अन्य दिनों की मुकाबले अधिक ठंड लगेगी.
इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि चार से सात दिसंबर तक पारा दो से चार डिग्री गिरेगा. उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर से बादल रहने की संभावना है. आठ और नौ दिसंबर को राज्य के कुछ जगहों पर बारिश होने की आशंका है. 10 दिसंबर से फिर से आसमान साफ होने का अनुमान है. 10 से आसमान साफ होने पर सुबह में कोहरा होगा, इससे तापमान गिरेगा और फिर से 10 दिसंबर से ठंड और बढ़ेगी.