Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Tata Steel Corporate Services में बड़े उलटफेर की तैयारी में कंपनी प्रबंधन, जानें क्या होगा बदलाव?

  1. Jamshedpur. टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज में भी बड़ा बदलाव करने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में कंपनी की ओर से आंतरिक तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बताया जाता है कि टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी इस साल के मध्य तक रिटायर होने वाले है. लिहाजा, उनके स्थान पर नये वीपी कारपोरेट सर्विसेज का पदस्थापन किया जाना है. यह संभावना जतायी जा रही है कि वीपी रॉ मटेरियल डीबी सुंदररमम को वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज बनाया जा सकता है. उनकी जगह नये वीपी रॉ मैटेरियल को लाया जायेगा. कॉरपोरेट सर्विसेज में एक वीपी के अधीन नये जीएम लाये जायेंगे, जो कारपोरेट सर्विसेज देखेंगे. यह हो सकता है कि टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी (पहले जुस्को) रितुराज सिन्हा को जीएम का पद दे दिया जाये, जो पूरे सिटी की सेवाएं का भी मॉनेटरिंग करते हए काम करेंगे. इसके अलावा वे चीफ के समकक्ष के पद पर पदस्थापित होंगे. वहीं, वीपी कॉरपोरेट सर्विसेज के अधीन चीफ रहेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील यूआइएसएल के एमडी अगर जीएम कारपोरेट सर्विसेज बन जायेंगे तो नये एमडी की जरूरत होगी. ऐसे में हो सकता है कि पंकज सतीजा को नया एमडी बनाया जाये जो अभी एफएएमडी के इआइसी के पद पर है. रितुराज सिन्हा शहर की सारी आबोहवा और राजनीतिक से लेकर तमाम चीजों की जानकारी रखते हैं. वे काफी लंबे समय से जुस्को में विभिन्न पदों पर रहे थे और बाद में वे टाटा स्टील के कारपोरेट सर्विसेज में थे. इसके बाद उनको टाटा स्टील यूआइएसएल का एमडी बनाया गया. इसके बाद उनको नये सिरे से इंट्री करायी जायेगी और वे जीएम कारपोरेट सर्विसेज बनाये जा सकते हैं. हालांकि, इस तरह के बदलावों पर टाटा स्टील की ओर से कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now