Ranchi. नक्सली हिंसा में मारे गये लोगों के आश्रितों और मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवानों को गृह विभाग ने मुआवजा राशि देने की स्वीकृति देते हुए राशि आवंटित कर दी है. इनमें चाईबासा के डांगो डांगिल के आश्रित को एक लाख रुपये, खूंटी के शीतल मुंडा के आश्रित को एक लाख रुपये, गुमला के लक्ष्मण लोहरा के आश्रित को एक लाख व चतरा के नागेश्वरी देवी के आश्रित को एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसी तरह चाईबासा में नक्सलियों के आइइडी ब्लास्ट में घायल सीआरपीएफ के जवान संजीव कुमार को 3.50 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा. वहीं सरायकेला में नक्सली के साथ मुठभेड़ में घायल सीआरपीएफ जवान दुलाल दास को 3.50 लाख और प्रदीप शर्मा को 2.10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
Related tags :