Jamshedpur कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी कार्यकर्ता से कोई शिकवा शिकायत नहीं है. कार्यकर्ताओं ने जिस कर्मठता व समर्पण भावना से चुनाव के दौरान कार्य किया है उसके लिए वे उनके आभारी हैं. दो दिन के रांची दौरे के बाद डॉ अजय कुमार दिल्ली लौट गये. पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने बयान जारी कर कहा कि स्थानीय अखबारों में प्रकाशित विधानसभा में उनकी हार की समीक्षा रिपोर्ट से वे इत्तेफाक नहीं रखते हैं. उनका स्पष्ट मानना है कि चुनाव में हार-जीत होती रहती है. अपनी हार के लिए वे अपने कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेवार नहीं मानते. बल्कि मेरे कार्यकर्ता मेरा अभिमान हैं, उनके सम्मान के साथ समझौता उन्हें किसी तरह का मंजूर नहीं है. वो उनके लिए कल भी महत्वपूर्ण थे और आज भी उतने ही प्रिय है. सच यह है कि इन्हीं कार्यकर्ताओं के भरोसे वे चुनाव लड़ने की हिम्मत जुटा पाये.
पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने कहा कि बहुत जल्द सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का व्यक्तिगत रूप से आभार व्यक्त करने के लिए एक सभा का आयोजन करेंगे. मित्र व दोस्त स्वरूप अपने कार्यकर्ताओं को उनके योगदान के लिए सम्मानित भी करेंगे. उनके साथ आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा भी करेंगे.