Ghatshila.घाटशिला मुख्य सड़क बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस सड़क पर उतरी और विरोध प्रदर्शन की. तापस चटर्जी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने घाटशिला मुख्य मार्ग को दुर्गा मिष्टान्न भंडार के समीप जाम कर दिया.जाम के दौरान कांग्रेस नेता गमछा बिछाकर सड़क पर ही सो गए. सभी ने जमकर नारेबाजी की.
इस दौरान कांग्रेस नेता तापस चटर्जी ने कहा कि घाटशिला मुख्य सड़क इतनी जर्जर हो गई है कि इस पर पैदल चलना भी मुश्किल है. प्रत्येक दिन सड़क पर गिरकर बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त हो रही है. इसी सड़क से होकर समय-समय पर सांसद एवं विधायक गुजरते हैं, लेकिन सड़क बनाने को लेकर एक बार भी पहल नहीं की. इसे लेकर आम जनता त्रस्त है.
घाटशिला मुख्य शहर की सड़क गोपालपुर फाटक से लेकर यूनाइटेड बैंक तक काफी जर्जर हो गयी है. कहां सड़क है और कहां गड्ढा, इसका लोगों को पता ही नहीं चल रहा है. सड़क पर गुजरने वाले लोग लगातार सरकार को कोष रहे हैं. लेकिन सड़क बनाने को लेकर जनप्रतिनिधि या पंचायत प्रतिनिधि पहल नहीं कर रहे हैं.
जनता की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए घाटशिला मुख्य सड़क को कांग्रेसियों ने जाम कर दिया था. सड़क का निर्माण जल्द नहीं होता है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी. सड़क जाम करने वालों में कन्हैया शर्मा, शेख फारूक समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे.