

Ranchi.झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को 44 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जो राज्य में मौजूदा लहर में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मरीज का यहां राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज चल रहा था रांची के सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया, “मरीज कई बीमारियों से पीड़ित था और वह कोरोना वायरस से संक्रमित भी था.

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, झारखंड में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या छह है इस साल एक जनवरी से अब तक नौ मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं. राज्य में इस साल कोविड का पहला मामला 24 मई को सामने आया था, जब मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
रांची में मंगलवार को 16 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें तीन लोग संक्रमित पाए गये. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कुछ दिनों पहले ही जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है नाक बहने, गले में खराश, सिरदर्द या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर मास्क पहनने का निर्देश दिया गया है.
ऐसा हो तो तुरंत डॉक्टर की लें सलाह
फ्लू का कोई लक्षण है, सांस लेने में तकलीफ हो और ऑक्सीजन लेवल 93 प्रतिशत से नीचे आ जाए, तेज बुखार और पांच दिनों से अधिक समय तक खांसी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेने के लिए कहा गया है. संक्रमण का स्पष्ट संकेत न हो तब तक एंटीबायोटिक्स का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है.
