Jamshedpur NewsSlider

Tata Steel zoological Park में CTA का हुआ उद्घाटन, 16 माह में 3 करोड़ से बनकर हुआ तैयार

Jamshedpur. टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में नये सेंट्रल ट्रीटमेंट एरिया (सीएटी) की शुक्रवार को उद्घाटन हुआ. टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी, जेसीएपीसीपीएल के एमडी उज्जल चक्रवर्ती व टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. तीन करोड़ रुपये की लागत से सेंट्रल ट्रीटमेंट एरिया को तैयार किया गया है. नये सेंट्रल ट्रीटमेंट एरिया भवन का निर्माण अप्रैल 2023 में शुरू हुआ और यह प्रोजेक्ट लगभग 16 महीनों में पूरा हुआ.

इसमें सेंट्रल ट्रीटमेंट एरिया, जू कमिश्नरी, प्राइमेट और बर्ड केयर सेक्शन, प्रयोगशाला, इंसीनेरेटर और पोस्टमार्टम हाउस शामिल हैं. सीटीए में सर्जिकल थिएटर, इनबिल्ट स्क्वीज केज और क्राल एरिया की सुविधा है. जंगली जानवरों की बीमारियों के निदान के लिए सीटीए में डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी, पोर्टेबल एक्स-रे और अल्ट्रासोनोग्राफी मशीनों की व्यवस्था है, जो जानवरों की सेवा के लिए उपलब्ध हैं.Tata

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now