Jamashedapur. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को कहा कि चक्रवात ‘दाना’ शुक्रवार को तड़के ओडिशा के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा. तूफान का जमशेदपुर समेत झारखंड में भी व्यापक असर दिखेगा. बदल छाए हुए हैं. 24 और 25 अक्टूबर को मूसलाधार बारिश की संभावना है. तूफान के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
उधर, भुवनेश्वर में स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने कहा, ‘‘चक्रवाती तूफान ‘दाना’ की दिशा के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह केंद्रपाड़ा जिले के भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच दस्तक देगा.
उन्होंने कहा कि ‘दाना’ के प्रभाव के चलते दो मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें उठने का अनुमान है, तथा चक्रवात 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से तट पर पहुंचेगा. दास ने चेतावनी दी कि केंद्रपाड़ा, भद्रक और बालासोर जिलों के निचले इलाकों में पानी भर जाने की आशंका है. उन्होंने सरकार से इन क्षेत्रों से निवासियों को हटाने तथा सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने का अनुरोध किया.