Jamshedpur/ Chennai. . चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ ने पुडुचेरी के निकट दस्तक दे दी है और इसे तट को पूरी तरह पार करने में लगभग चार घंटे का समय लग सकता है. दक्षिणी भारत में आये तूफान फेंगल का असर जमशेदपुर समेत झारखंड में भी दिखने लगा है. शनिवार को राज्य के कई जिलों में आकाश में बादल छाये रहे. अगले दो-तीन दिनों में राज्य के कोल्हान वाले हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. इसका असर जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा जिले में पड़ सकता है. मध्य हिस्से (राजधानी और आसपास) में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. शेष हिस्सों में आकाश में बादल छाये रह सकते हैं. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने कहा कि फेंगल का कवर एरिया बड़ा हो गया है. इस कारण झारखंड के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. मध्य हिस्से में बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तरी इलाकों में बादल छाये रह सकते हैं. तापमान में कुछ बदलाव हो सकता है. दिन का तापमान गिर सकता है. रात का तापमान बढ़ सकता है. तीन से चार दिसंबर तक इसका असर रहेगा. पांच दिसंबर से इसका असर समाप्त हो जायेगा. इसके बाद राज्य में ठंड बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान गिर सकता है.
आईएमडी-क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन ने आंकड़ों और अवलोकन का हवाला देते हुए बताया कि चक्रवात के पहुंचने की प्रक्रिया 30 नवंबर को शाम करीब 5.30 बजे शुरू हुई. चक्रवात ने किस जगह दस्तक दी है, इस बारे में उन्होंने बताया कि यह ‘पुडुचेरी क्षेत्र’ के करीब है और पहुंचने की प्रक्रिया पूरी होने में लगभग चार घंटे लग सकते हैं. शाम 7.35 बजे अद्यतन सूचना में आईएमडी ने कहा, ‘‘नवीनतम अवलोकन से संकेत मिलता है कि चक्रवात कुछ हद तक तट को पार कर चुका है. इसके पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करने की संभावना है.’’
आईएमडी ने कहा कि अगले तीन से चार घंटों के दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति के साथ यह चक्रवाती तूफान 90 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकता है. आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान तट से लगभग 40 किलोमीटर दूर, महाबलीपुरम (तमिलनाडु) से 50 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 60 किलोमीटर पूर्व-उत्तरपूर्व और चेन्नई से 90 किलोमीटर दक्षिण में है.