FeaturedJharkhand News

चतरा उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर जल्द आवेदनों का निष्पादन का दिया निर्देश।

चतरा उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा। जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर जल्द आवेदनों का निष्पादन का दिया निर्देश।


_*● जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय में उपायुक्त अबु इमरान ने जनता दरबार के माध्यम से आमजनों की समस्याएं सुनी। एक-एक कर लोगों द्वारा अपनी-अपनी समस्यओं को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त से मिल उन्हें समस्याएं सुनाया। उपायुक्त ने जनता दरबार में मिलने आए सभी शिकायतकर्ताओं की बारी बारी से समस्याएं सुन, जल्द समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा।*

*समस्याओं में मुख्य रूप से राजस्व विभा, अनुकंपा से संबंधित मामले,राशन कार्ड से संबंधित मामलें,दिव्यांग पेंशन,प्रधान मंत्री आवास योजना,राशन से संबंधित मामले,इंदिरा आवास योजना, भूमि विवाद समेत अन्य मामले शामिल है।*

*मौके पर उपायुक्त ने ऑनलाइन जूम एप्प के माध्यम से बैठक कर सभी संबन्धित पदाधिकारियों को शीघ्र समस्याओं का समाधान करने को लेकर निर्देशित किया।*

*ऑनलाइन बैठक में जुड़े सभी पदाधिकारियों को कहा की योग्य लाभुकों को शत प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित करे। सभी कार्यालय को बिचौलियों से मुक्त करने की भी बात कही जिससे योग्य लाभुकों को सीधा योजनाओं का लाभ मिल सके।अगर बिचौलियों से संबंधित अगर कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसपे यथा शीघ्र कार्यवाही करें।और शत प्रतिशत योग्य लाभुक को लाभान्वित करें।*

बताते चले की सप्ताह के मंगलवार और शनिवार को पूर्वाह्न 11:30 बजे से 01:00 बजे अपराह्न तक उपायुक्त अबु इमरान द्वारा जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन निराकरण किया जाता है।

Share on Social Media