Jamshedpur NewsJharkhand News

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुए जनता दरबार में शामिल हुए सांसद,विधायक, उपायुक्त,उपविकास आयुक्त,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड मुख्यालय में आयोजित हुआ जनता दरबार में शामिल हुए सांसद,विधायक, उपायुक्त,उपविकास आयुक्त,एडीएम लॉ एंड ऑर्डर समेत जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी

पूर्वी सिंहभूम जिले में चाकुलिया प्रखंड सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया ,जिसमें सांसद विद्युतवरण महतो, विधायक समीर मोहंती, उपायुक्त विजया जाधव, डीडीसी प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल समेत जिला एवं प्रखंड के अन्य विभागीय पदाधिकारी, प्रमुख, उप प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए।

इस अवसर पर चाकुलिया नगर पंचायत में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। साथ ही प्रखंड परिसर में नवनिर्मित पेवर्स ब्लॉक पथ का उद्घाटन किया गया। जनता दरबार में दूर दराज ग्रामीण क्षेत्र से आए ग्रामीणों एवं नगर पंचायत वासियों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर परिसंपत्तियों का वितरण तथा विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिला उपायुक्त द्वारा नवजात को अन्न प्रासन्न कराया गया।

*जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो* ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े लोगों का कैसे विकास हो, इस दिशा में केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन सभी जिला या प्रखंड स्तर के पदाधिकारी तत्पर रहकर पूरा करते हैं, और तत्पर रहने की आवश्यकता है। माननीय प्रधानमंत्री का ध्येय है कि कैसे लोगों का सर्वांगीण विकास हो। जनता की समस्याओं के निष्पादन का पहल इस जनता दरबार के माध्यम से हुआ। प्रखंड कार्यालय पर ही ग्रामीण जनता आश्रित होते हैं, ससमय रूप से आवेदनों का निष्पादन हो इसका प्रयास पदाधिकारी/ कर्मी करें। जनता का सेवा ही परम् धर्म है, जनप्रतिनिधि हों या सरकारी पदाधिकारी हम सभी का दायित्व है कि जनता की समस्याओं का निष्पादन उनकी आवश्यकतानुसार किया जाए।

*बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती* ने गांव के विद्यालयों में शिक्षा का स्तर, शिक्षकों की उपस्थिति तथा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर विशेष ध्यान देने की बात कही। बारिश को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सर्वे कर रिपोर्ट बनाते हुए राज्य सरकार को भेजा जाए ताकि कृषि प्रधान इस क्षेत्र के लोगों को कुछ राहत मिल सके। शिक्षक, एएनएम, जनसेवक या अन्य कर्मचारी भी प्रखंड मुख्यालय में ही रहें ताकि जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा हो। पीएचसी में नियमित एएनएम के बैठने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्राथमिक उपचार गांव में मिल जाने से सीएचसी का भार कम होगा।

इस मौके पर जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि जिला से लेकर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी जनता दरबार मे इस लिए मौजूद रहते हैं ताकि आवेदनों एवं समस्याओं को उनके मेरिट के आधार पर तत्काल निष्पादन किया का सके। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी सुयोग्य लाभुकों को मिले इस उद्देश्य से सभी विभागों का स्टॉल लगाकर लोगों को जानकारी दी जाती है।

जनता दरबार के माध्यम से बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा 1 व्हील चेयर, 1 श्रवण यंत्र, 2 सुकन्या समृद्धि योजना, 1 कन्यादान, 1 महिला के गोद भराई कराते हुए जरूरी साजो सामान दिए गए। अंचल कार्यालय ने 19 लोगों के बीच वन पट्टा वितरण, 20 लोगों को मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, 20 वृद्धावस्था पेंशन, 4 निःशक्त पेंशन, 4 आदिम जनजाति पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। JSLPS से 10 RF/SHG, 35 SHG-CIF, 20 SHG-CCl, कृषि विभाग द्वारा 20 केसीसी वितरण, 4 अंबेडकर आवास, 27 लाभुकों को धोती साड़ी योजना का लाभ, 6 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ दिया गया। इस मौके पर बिजली विभाग से जुड़े 3 आवेदन, आधार 2, आपूर्ति विभाग 4, नगर पंचायत 6, अंचल कार्यालय 7, आवास योजना का लाभ लेने हेतु 2 तथा अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

Share on Social Media