Slider

देबू दास हत्याकांड मामले में कई लोग पूछताछ के लिए उठाए गए ,शीघ्र होगा मामले का उद्भेदन : थाना प्रभारी

देबू दास हत्याकांड मामले में कई लोग पूछताछ के लिए उठाए गए ,शीघ्र होगा मामले का उद्भेदन : थाना प्रभारी
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत खोसला कंपनी के पास दिनदहाड़े देबू दास की गोली मारकर हत्या कर दी गईl मौके पर पहुंची पुलिस ने टीएमएच ले द्वारा ले जाया गया लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार रास्ते में ही दम तोड़ने की सूचना मिल रही हैl थाना प्रभारी के आदेश पर कई वांछित कई वांछित अपराधियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है और पूछताछ की जा रही है और शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा l सरायकेला के आदित्यपुर में आपराधिक इतिहास वाले स्क्रैप व्यापारी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. उसे टीएमएच पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वर्चस्व की लड़ाई में हत्या !
घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक दूबे टीएमएच पहुंचे. उन्होंने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि टाटा-कांड्रा रोड पर टीचर्स ट्रेनिंग मोड़ के पास अपराधियों ने देबू पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. थाना प्रभारी ने बताया कि देबू का आपराधिक इतिहास रहा है और आजकल वह स्क्रैप का व्यवसाय कर रहा था. हालांकि फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ नहीं बता रही है लेकिन आशंका जताई जा रही है वर्चस्व की लड़ाई को लेकर संभवतया घटना को अंजाम दिया गया होगा. हालांकि सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. बता दें कि आदित्यपुर में विभिन्न आपराधिक गिरोहों के बीच स्क्रैप और अन्य व्यवसायों को लेकर वर्चस्व की लड़ाई में कई आपराधिक वारदातें पिछले कुछ सालों में घटित हुई हैं और पुलिस उस दिशा में खास जांच कर रही है. थाना पर लोगों की जुटान भी होने लगी है जिससे माहौल गर्म होने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है
ए के मिश्राl

Share on Social Media