Jamshedpur. आगामी महीनों में दुर्गापूजा, दिवाली और छठ की भीड़ को लेकर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है. त्योहार के दौरान दक्षिण पूर्व रेलवे ने विभिन्न रुटों में 31 पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में सहूलियत होगी. दपू रेलवे ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है. रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों के नाम व नंबर जारी कर दिये हैं.
ये 31 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
06077 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल : 21 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार
06078 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल : 23 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार
08611 सांतरागाछी-अजमेर स्पेशल : 30 सितंबर से 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार
06095 ताम्बरम-सांतरागाछी स्पेशल : 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार
06096 सांतरागाछी-तांबरम स्पेशल : 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
06089 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-सांतरागाछी स्पेशल : 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार
06090 सांतरागाछी-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल : 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार
03101 कोलकाता-पुरी स्पेशल : 3 अक्तूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार
03102 पुरी-कोलकाता स्पेशल : 4 अक्तूबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
02841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल : 18 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार
02842 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल- शालीमार स्पेशल :1अक्तूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार
08047 शालीमार- रंगापारा नॉर्थ स्पेशल : 4 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक प्रत्येक शुक्रवार
08048 रंगापारा उत्तर – शालीमार स्पेशल : 5 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार
08612 अजमेर-सांतरागाछी स्पेशल : 3 अक्तूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार
08845 सांतरागाछी-सिकंदराबाद स्पेशल : 4 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
08846 सिकंदराबाद-सांतरागाछी स्पेशल : 5 अक्तूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार
01107 एलटीटी मुंबई-सांतरागाछी स्पेशल : 29 अक्तूबर व 5 नवंबर
01108 सांतरागाछी-एलटीटी मुंबई स्पेशल : 31 अक्तूबर व 7 नवंबर
08897 गोंदिया-पटना स्पेशल : 3 व 4 नवंबर को रविवार व सोमवार
08898 पटना-गोंदिया स्पेशल : 4 व 5 नवंबर
03230 पटना-पुरी स्पेशल : 3 अक्तूबर से 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार
03229 पुरी-पटना स्पेशल : 4 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
08893 गोंदिया-सांतरागाछी स्पेशल : 4 व 9 अक्तूबर
08894 सांतरागाछी-गोंदिया स्पेशल : 5 व 10 अक्तूबर
01929 ग्वालियर-पुरी स्पेशल : 4 अक्तूबर से 3 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार
01930 पुरी-ग्वालियर स्पेशल : 5 अक्तूबर से 4 जनवरी 2025 तक प्रत्येक शनिवार
03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 14 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक सोमवार व बुधवार
07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल : 16 अक्तूबर से 1 जनवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार
07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल : 18 अक्तूबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार
09619 मदार-रांची स्पेशल : 6 अक्तूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार
09620 रांची-मदार स्पेशल : 7 अक्तूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार