New Delhi.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार शाम 4.30 बजे एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे. एलजी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले, केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात के लिए समय की मांग की थी. अरविंद केजरीवाल ने जबसे अपने इस्तीफे का एलान किया है, दिल्ली की सियासी फिजा में एक ही सवाल तैर रहा है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा. इस सवाल के दायरे जहां केजरीवाल ने खुद को और मनीष सिसोदिया को पहले ही अलग कर दिया है. हालांकि अभी तक ये सामने नहीं आया है कि सीएम कुर्सी किसे दी जायेगी. संभावितों के नाम पर चर्चा और आगे की रणनीति तय करने के लिए सोमवार शाम को केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई.
पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी इस बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा बैठक में संजय सिंह, दुर्गेश पाठक, आतिशी, गोपाल राय, राघव चड्ढा, राखी बिड़लान भी शामिल हुए. आम आदमी पार्टी ने कहा कि उसके विधायक दल की बैठक मंगलवार पूर्वाह्न 11.30 बजे अरविंद केजरीवाल के आवास पर होगी, जिसमें नये मुख्यमंत्री के नाम पर विचार होगा. मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों में दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष राखी बिड़लान, आप प्रमुख केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल सहित दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत के नामों की चर्चा है. बता दें कि केजरीवाल ने रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक कि लोग उन्हें ईमानदारी का प्रमाण पत्र नहीं दे देते.