FeaturedJharkhand NewsSlider

Deori Mandir दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन का विरोध, ग्रामीणों ने मंदिर में जड़ा ताला, प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा गया, पूजा शुरू

Tamar. तमाड़ स्थित दिउड़ी मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में गुरुवार को तड़के दिउड़ी गांव के सैकड़ों ग्रामीण गोलबंद होकर सड़क पर उतर आये. अहले सुबह 4 बजे से ही ग्रामीण मंदिर परिसर में जमा होने लगे थे. करीब 5 बजे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. इसके साथ ही मंदिर में पूजा-पाठ बंद हो गया. श्रद्धालु भी मां दिउड़ी के दर्शन और पूजा-पाठ नहीं कर पाये. ताला जड़े जाने की सूचना मिलने पर हिंदू राष्ट्र सेना के तमाड़ मंडल अध्यक्ष गौरव गांगुली भी सैकड़ों लोगों के साथ मंदिर परिसर पहुंच गये और तालाबंदी का विरोध किया.

इसके बाद एसडीएम मोहनलाल मरांडी दल-बल के साथ मंदिर परिसर पहुंचे. एसडीएम ने स्थानीय लोगों से ताला खोलने का आग्रह किया, लेकिन वे ट्रस्ट के गठन के विरोध में अड़े हुए थे. उनका कहना था कि उनकी सहमति के बगैर ट्रस्ट का गठन किया गया है. बाद में प्रशासन ने सख्ती बरती और ताला तोड़ कर मंदिर में पुन: पूजा शुरू करायी गयी.

तीन घंटे तक चली वार्ता रही विफल

इस बीच एसडीएम और ग्रामीणों के बीच करीब तीन घंटे तक वार्ता चली. ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए थे. उनका कहना था कि ट्रस्ट का गठन नियम विरुद्ध किया गया है. मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास के बाद से ही उनकी अनदेखी की जा रही है. इधर एसडीएम ने मंदिर में ताला जड़नेवालों को चिह्नित कर कार्रवाई की बात कही है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now