Ranchi. छह दिसंबर को नक्सल व विधि व्यवस्था की डीजीपी अनुराग गुप्ता ने समीक्षा की थी. संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिये थे. अब वे खुद भी पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए रेस हो गये हैं. इस दिशा में डीजीपी रविवार को चाईबासा जा रहे हैं. वे वहां पर नक्सल अभियान व विधि-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे.
हजारीबाग जिला के केरेडारी थाना क्षेत्र में हुई घटना व मुखिया पति को गोली मारने सहित अन्य घटनाओं की जांच को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने जांच कमेटी बनायी है. इसमें सीआइडी डीआइजी संध्या रानी मेहता के नेतृत्व में एक जांच कमेटी बनायी गई है. इसमें एटीएस एसपी ऋषभ झा सहित अन्य पुलिस अफसरों को शामिल किया गया है. जांच टीम घटना कैसे हुई, पुलिस की कहां चूक रही और मामले में अब तक हजारीबाग पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इसकी रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी को सुपुर्द करेगी. इसके बाद डीजीपी आगे की कार्रवाई करेंगे.