Dhalbhumgarh:. धालभूमगढ़ के मणिकाबेड़ा स्थित एनएच-18 पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे वाहन में पीछे बैठी अंबा बेरा (75) की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक भी घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, बरसोल थाना के खंडामौदा गांव निवासी बृहस्पति बेरा बाइक से अपनी मां अंबा बेरा को लेकर धालभूमगढ़ आ रहा था. धालभूमगढ़ के माणिकाबेड़ा एनएच-18 पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी
Related tags :