Dhalbhumgarh. धालभूमगढ़ के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार 6 लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एमजीएम रेफर किया गया है. ट्रैक्टर चाकुलिया प्रखंड के कालियाम जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, एरोड्राम पहुंचने से पहले घुमावदार सड़क पर अचानक आगे से एक बाइक सवार दंपती के आने और ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण असंतुलित होकर ट्रॉली पलट गयी. दुर्घटना में चालक एक ओर फेंका गया. बाकी के लोग ईंटों से दब कर घायल हुए. दुर्घटना में कालियाम निवासी राजू सबर (2), मंगल सबर (23) गंभीर रूप से जख्मी हुए. डॉ सोमवार हांसदा ने दोनों को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया.
Dhalbhumgarh Accident: ईंट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलटा, दो लोग गंभीर रूप से घायल, एमजीएम किया गया रेफर
Related tags :