Dhalbhumgarh. धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत एनएच-18 पर डोभा के पास कार ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से एमजीएम रेफर कर दिया गया. घाटशिला के काशिदा निवासी भुवनेश्वर मंडल (40) और डोभा निवासी शिव शंकर मंडल (32) बाइक से डोभा से घाटशिला जा रहे थे. डोभा के पास सोनाखून सड़क पर आने के दौरान बहरागोड़ा की तरफ से तेजी से आ रही इनोवा कार (जेएच 05 एपी/0165) ने पीछे से टक्कर मार दी. दोनों युवक बाइक समेत नीचे गिर गये. दुर्घटना में कार का अगला शीशा टूट गया. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में भुवनेश्वर मंडल और शिव शंकर मंडल के हाथ, पांव समेत सिर पर गंभीर चोट लगी है. शिव शंकर मंडल के सिर में छह टांके लगे हैं. दोनों को अनुमंडल अस्पताल से सीटी स्कैन के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है.
Dhalbhumgarh Accident: एनएच 18 पर कार ने बाइक में टक्कर मारी, दो युवक गंभीर, एमजीएम रेफर, धालभूमगढ़. डोभा से घाटशिला लौट रहे थे दोनों युवक
Related tags :