Crime NewsJharkhand NewsSlider

Dhanbad: पार्थ इस्पात फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जला, पहले ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, बाद में फैक्ट्री के अंदर फैली

Dhanbad.गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाघाटा स्थित पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में शुक्रवार की सुबह आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. शुक्रवार की अहले सुबह पार्थ इस्पात में लगे ट्रांसफॉर्मर में पहले आग लगी. इसके बाद आग तेजी से आस-पास फैल गयी और फैक्ट्री में रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री के मजदूरों के अनुसार जोरदार आवाज के साथ फैक्ट्री के ट्रांसफॉर्मर में पहले आग लगी. बाद में आग फैक्ट्री के अंदर में फैलने लगी. मजदूरों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग से ऊंची लपटें निकलने लगी. इसे देखते हुए अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. करीब आधे घंटे में दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. इस अगलगी में कितनी संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, फैक्ट्री संचालक इसकी जानकारी जुटाने में जुट गये हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now