Jharkhand NewsNational NewsSlider

Dhanbad News: 15 माह की पूजा चली सात समंदर पार अमेरिकी दंपति ने धनबाद में हाईवे किनारे झाड़ियों में लावारिस हालत में मिली बच्ची को लिया गोद

Dhanbad.15 माह की पूजा अब अनाथ नहीं है. उसको माता-पिता मिल गये हैं. वह उनके साथ जल्द सात समंदर पार जाने वाली है. अमेरिका के एरिजोना में रहने वाले एक दम्पति ने धनबाद से 15 महीने की इस बच्ची को गोद लिया है. दरअसल, दरअसल, एक अस्पताल के बाहर लावारिस मिली पूजा को आश्रय मिला था कोलाकुसमा के विक्टोरिया कॉटेज स्थित विशेष दत्तक ग्रहण केंद्र में. इसी बीच उसे अपनाने की इच्छा एक अमेरिकी दंपती ने जाहिर की. तमाम नियमों को पूरा करने के बाद शुक्रवार 18 अक्तूबर को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी कर पूजा को अमेरिकी दंपती ने अपने सीने से लगा लिया. पेशे से व्यापारी टॉड बैंक अपनी बहन और केंद्रीय दत्तक-ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) के अधिकारियों के साथ धनबाद पहुंचे और गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की.

अधिकारियों ने बताया कि बैंक की पत्नी एरिजोना विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं और गर्भवती होने के कारण वह भारत नहीं आ सकीं. बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के जिला अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी दंपति ने सीएआरए के माध्यम से बालिका को गोद लिया. बच्ची को 2023 में गोविंदपुर-धनबाद हाईवे के किनारे झाड़ियों में लावारिस हालत में पाया गया था. उसे एक राहगीर ने गंभीर हालत में असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया था.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now