डीआईजी के एक्शन से हड़कंप चांडिल थाना प्रभारी हुए निलंबित, कार्य में कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं: डीआईजी कोल्हान
कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा के एक्शन में आते ही विभागीय पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विभागीय पदाधिकारी अपने कार्यशैली बदल ले वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहने की बातें योगदान देते ही डीआईजी द्वारा कही गई थी। कुछ दिन पूर्व ही लापरवाही के आरोप में आमदा ओपी चितरंजन कुमार को निलंबित करते हुए डीआईजी ने पदाधिकारियों को साफ-साफ मैसेज दिया है की कार्यों में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही आज चांडिल के थाना प्रभारी शंभू शरण दास को क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण करने और कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा द्वारा निलंबित कर दिया गया है।वहीं कोल्हान डीआईजी श्री अजय लिंडा द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया गया है की जिस थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे, उस क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी श्री अजय लिंडा के इस रूख से सभी पदाधिकारियों में खलबली मची हुई है। सूत्रों के अनुसार और कुछ पदाधिकारियों पर करवाई हो सकती है, और शीघ्र ही गाज गिर सकती है
ए के मिश्रा