Jamshedpur NewsSlider

District Bar Association Election Result: रथिन्द्र नाथ दास दोबारा बने अध्यक्ष, बलाई पांडा उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश भक्त को मिली जीत

Jamshedpur जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 2024-26 के लिए अध्यक्ष पद पर रथिन्द्रनाथ दास दूसरी बार विजयी रहे. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी मलकीत सिंह सैनी को 220 मतों के अंतर से हराया. रथिन्द्र नाथ दास को 567 जबकि मलकीत सिंह सैनी को 347 मत मिले. वहीं उपाध्यक्ष पद पर बलाई पांडा ने जीत हासिल की. उन्हें 511 मत मिले. इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर जयप्रकाश भक्त ने बाजी मारी. उन्हें 400 मत हासिल हुए. संयुक्त सचिव के पद पर सबसे ज्यादा 385 मत विनीता सिंह ने प्राप्त किये, जबकि संजीव रंजन बरियार को 346 मत हासिल हुए. दोनों संयुक्त सचिव के पद पर विजयी रहे. सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर अधिवक्ता पुष्पा कुमारी विजेता रही. उन्हें 458 मत प्राप्त हुए. इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के लिए अधिवक्ता अभय कुमार सिंह ने सबसे ज्यादा 530 मत प्राप्त किये. दूसरे स्थान पर रहीं विनीता मिश्रा को 526 मत मिले. कार्यकारिणी सदस्य के नौ पदों पर अभय कुमार सिंह, विनीता मिश्रा, गौरव कुमार पाठक, लूसी कच्छप, रवि कुमार ठाकुर, रंजना मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह , आलोक कुमार सिंह और अनंत गोप ने बाजी मारी.

श्रीराम दूबे समेत छह अधिवक्ताओं को बार काउंसिल ने दी नोटिस

जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के दौरान शनिवार की देर शाम चुनाव ऑबजर्वर रामसुभग सिंह के साथ दुर्व्यवहार व हंगामा करने पर झारखंड बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने जिला बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता श्रीराम दुबे, नंद किशोर कुमार राय, विनोद कुमार मिश्रा, राकेश गोप, अमित कुमार तिवारी और मनप्रीत सिंह को नोटिस किया गया है. इस संबंध में झारखंड बार काउंसिल के सचिव राजेश पांडेय ने जिला बार एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के अलावा चुनाव कमेटी समेत चुनाव के ऑबजर्वर अमर कुमार सिंह और रामसुभग सिंह को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से 31 अगस्त तक नोटिस का जवाब देने की बात कही गयी है. राजेश पांडेय ने बताया है कि इन अधिवक्ताओं ने मतगणना को प्रभावित करने का प्रयास किया. मालूम हो कि अधिवक्ता श्रीराम दूबे जिला बार एसोसिएसन के चुनाव में संयुक्त सचिव के पद के प्रत्याशी हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now