FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsPolitics

District Council Meeting : जिप की बैठक में 23 एजेंडे पर चर्चा, बस स्टैंण्ड, मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का लिया निर्णय

Jamshedpur. जिला परिषद की सामान्य बैठक मंगलवार को साकची स्थित परिषद सभागार में अध्यक्ष बारी मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज समेत सभी जिला परिषद सदस्यगण व प्रखंड प्रमुख तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. सामान्य बैठक के लिए 23 एजेंडे निर्धारित थे, जिसपर बारी-बारी से चर्चा हुई. इस दौरान जिला परिषद की आय बढ़ाने के लिए मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण पर सहमति बनी. जिला परिषद की बहरागोड़ा, पोटका स्थित जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण का निर्णय लिया गया.

बहरागोड़ा के पाटपुर डाक बंगला परिसर में जिला परिषद की जमीन पर 92 दुकान बनाने तथा एक मैरेज हॉल निर्माण का निर्णय लिया गया. इसी तरह पोटका के हाता में स्थित जिला परिषद की जमीन पर बस स्टैंड एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स (दुकान) बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही परिषद की घाटशिला प्रखंड के उल्दा पंचायत के गालुडीह में बहुउद्देशीय भवन सह मैरेज हॉल निर्माण का निर्णय लिया गया.

इस दौरान जिले के ऐसे 11 प्रगतिशील किसान जो खेती-किसानी के क्षेत्र में बेहतर कर रहे हैं उन्हें बैठक में सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले किसानों में जेएसएलपीएस की योजना से लाभान्वित 2 किसान, उद्यान विभाग के 3, मत्स्य के 2, पशुपालन के 2, तथा कृषि विभागीय योजनाओं का लाभ लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2 किसान शामिल हैं. उप विकास आय़ुक्त ने सभी सदस्यों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से अवगत कराया

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now