Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Administration: विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसएसपी ने इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ की बैठक, पढ़ें क्या दिये निर्देश

Jamshedpur. समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल एवं एसएसपी किशोर कौशल द्वारा सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को सक्रियता से कार्य करने का निर्देश दिये गये. बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान इनफोर्समेंट एजेंसी द्वारा किये जाने वाले कार्यों, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए इएसएमएस एप (इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम) और पोर्टल के माध्यम से सभी गतिविधियों को ऑनलाइन प्रविष्टि करने का निर्देश दिया. बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, डीओओ किशोर प्रसाद, रेलवे, आयकर, आबकारी, बैंक, डाक विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी/ प्रतिनिधि उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों के अधिकारियों को जिला में प्रलोभन रहित, निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन के लिए आपसी समन्वय से सक्रियता पूर्वक काम करने के निर्देश दिये. साथ ही विधानसभा निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता के दौरान नगदी, शराब, मादक पदार्थ, कीमती वस्तुओं और फ्री-बीज आदि के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये. इस संबंध में जब्त की गयी सामग्रियों और कार्रवाई की रिपोर्ट प्रतिदिन निर्वाचन कार्यालय को ऑनलाइन प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया. एसएसपी किशोर कौशल ने विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद सभी इनफोर्समेंट एजेंसियों को सतर्क, सक्रिय रहने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा अंतर जिला व इंटर स्टेट सीमा पर चेक पोस्ट और सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. साथ ही एफएसटी व एसएसटी टीमें सक्रिय की जायेंगी. बैंकों को 10 लाख रुपये से अधिक ट्रांजेक्शन अथवा निकासी की जानकारी इनफोर्समेंट एजेंसियों के साथ-साथ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम को देनी होगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now