Jamshedpur. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला जूनियर डॉक्टर की हत्या मामले को लेकर आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के डॉक्टरों में काफी आक्रोश है. मंगलवार को साकची के आइएमए भवन में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इसमें सदस्यों ने इस घटना की निंदा की और इसे शर्मनाक और गंभीर मामला बताया. आइएमए जमशेदपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ जीसी मांझी व सचिव डॉ सौरभ चौधरी ने कहा कि इस घटना से पता चलता है कि डॉक्टर कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि आइएमए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर जल्द जोरदार आंदोलन करेगा. इसके साथ ही डॉक्टर बचाओ अभियान की भी शुरुआत की जायेगी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा के प्रति सरकार गंभीर नहीं है. इस वजह से ऐसी घटनाएं घट रही है. डॉ सुषमा रानी ने महिला डॉक्टरों के लिए स्पेशल सुरक्षा प्रदान करने की मांग सरकार से की है. वहीं आइएमए के सदस्यों ने सर्वसम्मति से झारखंड के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाने, इस मामले में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने, केंद्रीय डॉक्टर सुरक्षा एक्ट लागू करने की मांग की. इस दौरान डॉ मृत्युंजय सिंह, डॉ अखौरी मिंटू सिन्हा, डॉ अजय, डॉ विवेक केडिया सहित अन्य कई डॉक्टर मौजूद थे.