FeaturedJamshedpur NewsSlider

Doctor Rape-Murder Case: एमजीएम में जूनियर डॉक्टरों की जारी, ओपीडी की सेवाएं ठप, मरीज परेशान

Jamshedpur. कोलकाता की घटना के विरोध में एमजीएम अस्पताल के जूनियर डॉक्टर लगातार चौथे दिन हड़ताल पर रहे. इस दौरान ओपीडी की सेवाएं बंद रहीं. अस्पताल में प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं, वे बिना इलाज कराये वापस जा रहे है. वहीं सर्जरी व आर्थों में ऑपरेशन भी नहीं हो रही है. सोमवार को भी दोनों वार्ड में एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. दोनों विभाग को मिलाकर दो दर्जन छोटा व बड़ा ऑपरेशन नहीं हुआ.

वहीं अधीक्षक ने बताया कि जो गंभीर मरीज ऑपरेशन के आ रहा है उसका ऑपरेशन किया जा रहा है. आंदोलन कर रहे डॉक्टर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जेडीए के अध्यक्ष डॉक्टर गणेश श्रीवास्तव व प्रदेश सचिव डॉक्टर राघवेंद्र ने बताया कि जब तक चिकित्सकों की मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now