रामगढ़. रामगढ़ जिले की मांडू थाना पुलिस ने सोमवार को एक ट्रक से 102 बोरिया में करीब 19 क्विंटल 26 किलो डोडा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार इसकी कीमत करीब तीन करोड़ रूपये है. इस डोडा को ट्रक में लोडकर हजारीबाग की ओर से रामगढ़ की ओर ले जाया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार मांडू पुलिस को सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक ( पीबी23टी / 1707) में भारी संख्या में डोडा लदा हुआ है. वह रामगढ़ की ओर जा रही है. इसकी सूचना मिलते ही गश्ती में तैनात एएसआई दिलीप कुमार पासवान ने उक्त वाहन को पीछा किया. वाहन को पीछा करते देख चालक चालाकी करते हुए वाहन को हेसागढ़ा स्थित पेट्रोल पंप खड़ा कर दिया और नौ दो ग्यारह हो गया. बाद में पुलिस इसकी सूचना जिला मुख्यालय को दिया. इसके पश्चात प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक फौजन अहमद, थाना प्रभारी रामप्रवेश पासवान, पुआनि संतोष उरांव, रंजीत कुमार यादव, सदानंद प्रसाद, दिगम्बर पांडेय सभी सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही जब्त डोडा को मांडू पुलिस थाना ले आई और कागजी प्रक्रिया में जुट गई.
हेसागढ़ा स्थित पेट्रोल पंप में जब्त हुए करोड़ों रुपये मूल्य का डोडा को वजन कराया गया. पुलिस के मौजूदगी में सभी बोरियों का वजन किया गया.
डोडा जब्त मामले में ट्रक चालक चालाकी दिखाते हुए हेसागढ़ा स्थित पेट्रोल पंप में वाहन को खड़ा किया और वहां से भाग निकला. जिसका फुटेज पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस सीसीटीवी का फुटेज निकालकर छानबीन में जुट गई है. बताया जाता है कि डोडा लदे वाहन का एक अज्ञात कार स्कॉर्ट कर रहा था. इस दौरान कार में बैठे लोगों को इसकी भनक लगी. तुरंत डोडा तस्कर चालक वाहन खड़ा कर भागने की सलाह दी. इस पर चालक पंप में वाहन खड़ा कर रफू चक्कर हो गया. जिसका फोटो सीसीटीवी में कैद है. जब्त किए गए डोडा लदे ट्रक में मुरी और सोयाबिन भी लोड था. ट्रक में नीचे डोडा भरा बोरियां और उपर से मूरही और सोयाबिन से भरे बोरियां को रखा गया था. पुलिस ने सभी बोरियों को ट्रक से उतार कर एक एक बोरियों को वीडियो रिकार्डिंग करते हुए वजन करवाया. पुलिस के अनुसार 102 बोरिया में डोडा और 60 बोरिया में मुरही लदा हुआ है.