Slider

पूर्व पार्षद द्वारा बागबेड़ा कॉलोनी की उपेक्षा करना मुख्य मुद्दा बना बागबेड़ा कॉलोनी वासियों का, डॉ.कविता परमार का तूफानी जनसंपर्क अभियान बना चर्चा का विषय

जमशेदपुर जिला परिषद भाग- 8 का चुनाव प्रचार अभियान जोर शोर से चल रहा है l सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं l  चुनाव में भाग ले रहे सभी प्रत्याशी क्षेत्र का विकास के लिए तरह-तरह के दावे कर रहे हैं  lसबसे ज्यादा फजीहत पूर्व जिला पार्षद उठा रहे हैं l

बागबेड़ा कॉलोनी समेत जिला परिषद क्षेत्र-8 के जनता 12 साल में हुए विकास से नाराज हैं एवं परिवर्तन हेतु चौक-चौराहे पर चर्चा कर रहे हैं l पूर्व पार्षद के कई सहयोगी अंदर अंदर मजबूत ,शिक्षित ,इमानदार विकल्प की तलाश में लगे हुए हैंl  बीते चुनाव में जिला परिषद के कई सहयोगी उनके खिलाफ दिख रहे हैं कुछेक का मानना है कि  क्षेत्र के विकास के लिए स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं विकास के लिए जो काम होना था, नहीं हुआl

बागबेड़ा कॉलोनी की जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए  डॉ.कविता परमार, बबीता मिश्रा एवं अन्य प्रत्याशी जन समर्थन मांग रहे हैं l

बीते दिनों डॉक्टर कविता परमार ने अपने आवास स्थित मुख्य चुनावी कार्यालय का उद्घाटन वरीय इंटक नेता राकेश्वर पांडे के हाथों करा कर नया समीकरण बनाया है l हालांकि इस उद्घाटन समारोह में  बागबेड़ा के विभिन्न समाजों के कई समाजसेवी एवं राजनीतिक दल के पदाधिकारी का शामिल होना कविता परमार को कितना लाभ दिला पाएगा यह समय के गर्त में है l

चौक चौराहे पर चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस जिला परिषद चुनाव में जनता स्वविवेक से चलने वाले प्रत्याशी की तलाश में है ,जो जिला प्रशासन एवं विभिन्न कंपनियों से  तालमेल बैठाकर सरकारी योजना एवं सीएसआर फंड से क्षेत्र का विकास करने में सक्षम हो l

Share on Social Media