Dumaria:. डुमरिया थाना क्षेत्र की केंदुआ पंचायत के बादलगोड़ा गांव के किसान देवी हो की अपनी ही बैलगाड़ी से कुचलकर मौत हो गयी. शनिवार शाम 5 बजे वह अपने खेत से बैलगाड़ी से धान लाने क्रम में अचानक गिरकर बैलगाड़ी के चक्के के नीचे आ गये. इससे देवी हो की छाती पर चक्का पार हो गया. इससे देवी हो बेहोश हो गये. परिजन उन्हें डुमरिया सीएचसी ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया. मृतक के पुत्र सुना हो ने बताया की मैं और पिताजी घर की बैलगाड़ी से बोमरो से धान लाद कर ला रहे थे. बादलगोड़ा गांव में कोवाली-डुमरिया मुख्य सड़क से खलिहान लाना था. मुख्य सड़क पर कई जगहों पर गड्डा है, जिससे बैलगाड़ी को खलिहान की ओर मोड़ने के क्रम में मुख्य सड़क के गड्ढे पर अचानक वह असंतुलित होकर गिर गये और बैलगाड़ी का चक्का उनके छाती से होकर पार हो गया. इससे उनकी मौत हो गयी.
Dumaria: डुमरिया में धान लदी बैलगाड़ी से कुचलकर किसान की मौत, खेत से लौट रहा था खलिहान, जानें कैसे हुआ हादसा
Related tags :