Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur:दुर्गा पूजा से पहले बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति योजना से पानी की आपूर्ति शुरू होने की उम्मीद: कविता परमार

 

बागबेड़ा वृहद जलालपूर्ति योजना जो कि बरसों से अधर में लटका हुआ है.उसके काम को लेकर पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिला पार्षद कविता परमार द्वारा कार्यपालक अभियंता से तीखे शब्दों में जवाब मांगा गया था कि जलापूर्ति योजना कब तक धरातल पर उतर पाएगा.क्योंकि उसके पूरा होने का डेट 31 जुलाई था और आखिर इसके देरी का क्या कारण है?

इसके जवाब में आज कार्यपालक अभियंता द्वारा यह स्पष्ट किया गया की जलापूर्ति योजना को दुर्गा पूजा के पहले शुरू कर दिया जाएगा.इसके देरी का कारण
रेलवे ब्रिज के नीचे से पाइप को पार कराने में रेलवे द्वारा आपत्ति किया गया था.उसके बदले रेलवे ओवर ब्रिज के किनारे से अंडरग्राउंड पाइप को पार कराया जा रहा है जिसका 60% काम पूरा हो चुका है और 40% कम और शेष रह गया है.
नदी में पिलर निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. कनेक्शन का काम बहुत हद तक पूरा कर लिया गया है और वह अभी जारी है.

सापरा से वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तक मेन पाइप कनेक्शन में जो काम बाकी था उसे टेस्ट कर पूरा किया जा रहा है। खरकाई नदी के ब्रिज से जी पाइप को पार करना है उसका कुछ सामान में कमी है जिसका आर्डर बोकारो से कर दिया गया है, जिसके आते ही ब्रिज के ऊपर काम शुरू कर दिया जाएगा.

जितना काम अभी तक कंप्लीट हुआ है उसका पेमेंट प्रीति इंटरप्राइजेज को विभाग द्वारा 1 अगस्त को कर दिया गया है.पेमेंट नहीं होने के कारण भी काम धीरे चल रहा था ,पेमेंट करते ही काम में तेजी आ गई है और उम्मीद है कि दुर्गा पूजा से पहले पानी की आपूर्ति बागबेड़ा विराज जलापूर्ति योजना के माध्यम से शुरू हो जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now