जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र-8 का सर्वांगीण विकास हेतु मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए लगातार पदयात्रा एवं जनसंपर्क कर रही है डॉ. कविता परमार
बागबेड़ा की जनता को तलाश है पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 08 से कर्मठ, योग्य ,ईमानदार ,व्यवहारशील,मिलनसार एवं संघर्षशील प्रत्याशी की lजिला परिषद सदस्य के रूप में बागबेड़ा की जनता अंतिम रूप से किस का चयन करेगी यह भविष्य के गर्भ में है l सभी प्रत्याशी अपने को रेस में आगे बताने का काम कर रही हैl
इस दौरान डॉ कविता परमार लगातार जनसंपर्क एवं पदयात्रा कर मतदाताओं से अपने पक्ष में चूड़ियों के निशान पर मतदान करने के लिए आग्रह करती दिख रही है l इस दौरान कविता परमार को बुजुर्ग ,युवा जात-पात से ऊपर उठकर साथ देने का भरोसा जता रहे हैं l कविता परमार का कहना है कि अगर मुझे जिला परिषद क्षेत्र-8 का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा l सरकार की सभी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाया जाएगाl
स्थानीय जनता का कहना है कि प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का विकास के बजाय खुद का विकास में लग जाते हैं, जिसके कारण बागबेड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों में गंदगी ,पानी की समस्या ,शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्या विकराल रूप धारण कर ली हैl बागबेड़ा की जनता नरक में जिंदगी जीने को विवश है ऐसे समय में बागबेड़ा की जनता जात-पात से ऊपर उठकर ऐसे प्रत्याशी की तलाश में है जो शिक्षित, कर्मठ ,जुझारू एवं बिना किसी सहारे अंतिम निर्णय ले सकें l