Jamshedpur. जमशेदपुर समेत झारखंड में कई जगहों पर शनिवार सुबह 9.20 बजे आये भूकंप के झटके का असर रेल परिचालन पर भी पड़ा. भूकंप के झटके के बाद रेलवे पूरी तरह सतर्क हो गयी. रेल पटरी के नुकसान की संभावना को लेकर रेलवे ने करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का परिचालन रोक दिया. चक्रधरपुर से खरसावां स्टेशन तक रेलवे पटरियों की जांच की गयी. रेलवे की इंजीनियरिंग टीम ने रेलवे पटरियों की जांच की. सुरक्षा व संरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रैक से जुड़े सभी उपकरणों पर नजर दौड़ायी. रेलवे के इंजीनियरों ने रेलवे पटरी को फिट दी. इसके बाद यात्री ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन करीब सवा घंटे तक चक्रधरपुर स्टेशन पर खड़ी रही. यह ट्रेन सुबह 9.46 बजे से 11 बजे तक चक्रधरपुर स्टेशन में रुकी रही. भूकंप के झटके से सीनी रेलवे ट्रेनिंग स्कूल की दीवार में दरार आ गयी है. यह ट्रेनिंग ले रहे रेलकर्मियों ने यह जानकारी दी है. रेलकर्मियों में भय व्याप्त है. अभ्यर्थियों ने भवन को दुरुस्त करने की मांग की है.
Earthquake stopped the rails:: भूकंप के झटके के बाद रेलवे ने रोका रेल परिचालन, रेलवे ट्रैक की जांच के बाद चली यात्री ट्रेनें, रुकी रही गीतांजलि समेत कई ट्रेनें
Related tags :