FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

पूर्वी सिंहभूम जिले के सभी प्रखण्डों में प्रखंड स्तर , पंचायत एवं पीडीएस डीलर स्तर पर आपूर्ति विभाग द्वारा अयोग्य/ मृत/ स्थानांतिरत लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाने, नए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने, राशन कार्ड में छूटे हुए मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बैंक खाता को जोड़ने इत्यादि हेतु लगा कैंप

पूर्वी सिंहभूम जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सभी प्रखण्डों में प्रखंड स्तर, पंचायत एवं पीडीएस डीलर स्तर पर आपूर्ति विभाग द्वारा अयोग्य/ मृत/ स्थानांतिरत लोगों का नाम राशन कार्ड से हटाने, नए सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने, राशन कार्ड में छूटे हुए मोबाइल नंबर, आधार संख्या, बैंक खाता को जोड़ने हेतु आवेदन, पिछले 6 माह से राशन का उठाव नहीं करने वालों की संख्या, पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को लेकर 16-30 जुलाई तक कैम्प का आयोजन किया था।

आपूर्ति विभाग से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए, जिसकी सूची प्रखण्डवार तैयार कर प्राप्त आवेदनों के निरतारण की कार्रवाई की जा रही है।

*विभिन्न प्रखंडों में आयोजित कैम्प में प्राप्त हुए कुल आवेदनों की संख्या निम्नवत है-*

1. अयोग्य- 1342
2. मृत- 12208
3. स्थानांतरित- 3333
4. नया राशन कार्ड- 1977
5. सदस्यों का नाम राशन कार्ड में जोड़ना- 5643
6. मोबाइल नंबर- 30697
7. आधार संख्या- 4152
8. बैंक खाता- 25413
9. पिछले छह माह से राशन का उठाव नहीं करने वाले- 3550
10. पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत लाभुकों को प्रेरित किया गया- 4102
11. ड्राइविंग लाइसेंस जोड़ने की कार्रवाई- 192

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now