Jharkhand NewsNational NewsSlider

ED ने धनशोधन मामले में बिहार कैडर के IAS अधिकारी, RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव को किया गिरफ्तार

New Delhi.. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के बिहार कैडर के अधिकारी संजीव हंस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व विधायक गुलाब यादव को धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि हंस को पटना से गिरफ्तार किया गया, जबकि यादव को एजेंसी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत दिल्ली से हिरासत में लिया. ईडी ने इन लोगों की गिरफ्तारी से पहले शुक्रवार को छापेमारी की थी. वर्ष 1997 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हंस बिहार ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं जबकि यादव राजद के पूर्व विधायक हैं. उन्होंने 2015 से 2020 तक मधुबनी जिले की झंझारपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. दोनों के खिलाफ धनशोधन का मामला बिहार पुलिस की एक प्राथमिकी से संबंधित है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now