Crime NewsNational NewsSlider

ED Raid Lottery Scam: चेन्नई में रहने वाले लॉटरी किंग के ऑफिस से मिला नोटों का जखीरा, 8.8 करोड़ , कोलकाता में 3 करोड़ रुपये जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

Chennai/kolkata. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चेन्नई में रहने वाले ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के कॉरपोरेट कार्यालय से शुक्रवार को 8.8 करोड़ रुपये जब्त किए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मार्टिन राजनीतिक दलों को सबसे ज्यादा चंदा देने वालों में से एक था. उसने अब रद्द की जा चुकी चुनावी बॉण्ड योजना के तहत 1,300 करोड़ रुपये से अधिक का चंदा दिया था.

अधिकारियों ने कहा कि ‘लॉटरी किंग’ के खिलाफ दर्ज धनशोधन मामले की जांच के तहत कई राज्यों में छापे मारे गए. यह कार्रवाई मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में ईडी को मार्टिन के खिलाफ विस्तृत जांच की अनुमति देने के बाद हुई है. इससे पहले तमिलनाडु पुलिस ने मार्टिन व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ मामले को बंद करने का फैसला लिया था और निचली अदालत ने पुलिस की इस याचिका को स्वीकार कर लिया था.

अधिकारियों ने कहा कि मार्टिन, उसके दामाद आधव अर्जुन और सहयोगियों से जुड़े तमिलनाडु के चेन्नई व कोयंबटूर, हरियाणा के फरीदाबाद, पंजाब के लुधियाना और पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित कम से कम 20 परिसर की “व्यापक” कार्रवाई के तहत तलाशी ली जा रही है.
ईडी ने लॉटरी “धोखाधड़ी” और लॉटरी की “अवैध” बिक्री के लिए मार्टिन और उसके व्यापार नेटवर्क के खिलाफ नए सिरे से कार्रवाई शुरू करने के लिए पुलिस की कई प्राथमिकियों का संज्ञान लिया है. एजेंसी ने इस मामले में पहले भी छापेमारी की थी.

संघीय एजेंसी ने पिछले साल केरल में सरकारी लॉटरी की फर्जी बिक्री से सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े एक मामले में मार्टिन से जुड़ी लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लिमिटेड सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक था. ईडी 2019 से तमिलनाडु में ‘लॉटरी किंग’ के रूप में जाने जाने वाले मार्टिन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में मार्टिन तब सुर्खियों में आया था जब निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के माध्यम से यह बात सामने आयी कि उसकी कंपनी (फ्यूचर गेमिंग) ने 2019 से 2024 के बीच 1,300 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के चुनावी बॉण्ड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया था.

कोलकाता के कारोबारी से तीन करोड़ रुपये जब्त किए, बरामद रुपयों की गिनती अब भी जारी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को एक हाई-प्रोफाइल लाॅटरी घोटाले की जांच के सिलसिले में कोलकाता के एक कारोबारी के घर से करीब तीन करोड़ रुपये जब्त किए. ईडी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ईडी के अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी कथित घोटाले के सिलसिले में बृहस्पतिवार से पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर तलाशी अभियान चला रही है.

अधिकारी के अनुसार छापेमारी में करीब तीन करोड़ रुपये नकद बरामद हुए, हालांकि बरामद रुपयों की गिनती अब भी जारी है. जब्त की गयी धनराशि की गिनती के लिए शहर के दक्षिणी भाग में कवि भारती सरणी स्थित कारोबारी के आवास पर नोट गिनने की मशीन लाई गई. ईडी ने राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम में एक अन्य स्थान पर भी इसी तरह के उपकरण मंगवाए थे, जहां बृहस्पतिवार से तलाशी अभियान चल रहा है.
मध्यमग्राम में ईडी की छापेमारी माइकल नगर स्थित एक भवन पर केंद्रित थी, जिसका कथित तौर पर लाटरी संचालन के लिए कार्यालय और गोदाम दोनों के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. ईडी ने तमिलनाडु में इसी घोटाले की जांच के तहत पहले 277 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now