Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

ED Raid In jharkhand: इडी ने रांची में की छापेमारी, मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर दबिश

Ranchi. झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से इडी एक्शन में है. इडी ने सोमवार सुबह रांची में 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. इडी ने आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई समेत कई विभागीय इंजीनियर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी रांची में 23 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई और आईएएस अधिकारी मनीष रंजन समेत कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इडी की एक बड़ी टीम रांची पहुंची है. इंद्रपुरी मेन रोड में एक कारोबारी के घर छापेमारी चल रही है. एक गैस एजेंसी के मालिक के यहां भी रेड चल रहा है. मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर अहले सुबह इडी की छापेमारी शुरू हुई है. हरिहर सिंह रोड स्थित एक घर में भी छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि यह मकान एक वरिष्ठ अधिकारी के करीबी रिश्तेदार का है. जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए घपले से जुड़ी हुई है. पिछले दिनों हजारीबाग में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने भी इस मसले को उठाया था. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र की योजना में भी घोटाला किया जा रहा है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now