Breaking NewsCrime NewsJharkhand NewsSlider

धनबाद में एनआरएचएम घोटाले के मामले में चार ठिकानों पर इडी का छापा, दस्तावेज जब्त

  • एनआरएचएम घोटाले से जुड़े हैं सभी आरोपी, प्रमोद पर सरकारी राशि गबन करने का है आरोप

धनबाद. धनबाद में इडी की टीम ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) घोटाले से जुड़े चार लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान चल अचल संपत्ति और कोयले के कारोबार से जुड़े दस्तावेज जब्त किये गये हैं. इडी ने प्रमोद के घर पर खड़ी तीन महंगी गाड़ियां जब्त कर ली है. छापेमारी के दौरान प्रमोद ने अपने तीन मोबाइल फोन बाहर फेंक दिये. इडी ने गुरुवार की सुबह करीब सात बजे चारों अभियुक्तों प्रमोद सिंह, रवींद्र सिंह, अश्विनी कुमार शर्मा और दिव्य प्रकाश के ठिकानों पर छापा मारा. एनआरएचएम में हुए इस घोटाले के संबंध में रांची और धनबाद में सीबीआई ने वर्ष 2016 और 2019 में प्राथमिकी दर्ज की थी. इडी ने इन दोनों प्राथमिकी के आधार पर इसीआइआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू की थी.

जानें कौन है ब्लॉक अकाउंट मैनेजर प्रमोद

प्रमोद एनआरएचएम में झरिया और जोड़ा पोखर का ब्लॉक अकाउंट मैनेजर था. वह 2008 में संविदा पर नियुक्त हुआ था. उसे 17 हजार रुपये मानदेय मिलता था. यहां उसकी उसकी जिम्मेदारी राशि खर्च करने और कैश बुक लिखने की थी. इसी दौरान उसने सरकारी राशि का गबन किया. उसने धोखाधड़ी कर अपने रिश्तेदारों और करीबी लोगों के बैंक खाते में एनआरएचएम का पैसा ट्रांसफर किया. इसके बाद उन लोगों से पैसे वापस ले लिये.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now