जमशेदपुर. सरायकेला के तितिरबिला चौक में शुक्रवार की शाम को रैयतीदार व आदिवासी सामाजिक संगठनों ने प्रशासन का पुतला दहन किया. तितिरबिला मौजा के हातु मुंडा महेंद्र हेंब्रम के नेतृत्व में सरकारी पदाधिकारियों का पुतला दहन किया. हातु मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने कहा कि सरकारी पदाधिकारी संविधान के सारे नियम व कानून को ताक में रखकर अपने निजी स्वार्थ के लिए काम कर रहे हैं. गरीब रैयती को डरा-धमका जबरन उनकी जमीन को अधिग्रहण कर रहे हैं. जबकि जमीन अधिग्रहण से पूर्व जमीन को अधिग्रहण करने की सारी प्रक्रिया को पूरा करना है. तितिरबिला मौजा के हातु मुंडा महेंद्र हेंब्रम ने कहा कि पदाधिकारी सरकारी काम है बोलकर ग्रामीणों के खेतिहर जमीन को जबरन जेसीबी से समतलीकरण कर सड़क बना रहे हैं. यह केवल तितिरबिला का ही मामला नहीं है. बल्कि समूचे कोल्हान में यही स्थिति है.
जबरन जमीन अधिग्रहण के विरोध में दहन किया पुतला, 31 जुलाई को कोल्हान बंद का आह्वान
Related tags :