Jamshedpur. कदमा एयर बेस कॉलोनी निवासी दलजीत सिंह फुल्ल, पत्नी अमृतपाल कौर के साथ अपनी बेटी के प्रेमी के डर से विदेश में रहने वाले बेटे राजदीप सिंह के साथ होटल में रह रहे हैं. राजदीप सिंह आस्ट्रेलिया में रहते हैं. अपने बुजुर्ग माता- पिता की हालत देख एक सप्ताह पूर्व शहर पहुंचे. मंगलवार को राजदीप सिंह अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ न्याय के लिये सिटी एसपी ऋषभ गर्ग से मिले.
दलजीत सिंह फुल्ल के अनुसार, उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. वे पूर्व में ऊषा मार्टिन कंपनी में मैनेजर थे. बिरसानगर हुरलुंग निवासी रंजीत सिंह ने बेटी को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. उसके बहकावे में आकर बेटी हमलोगों को मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करती थी. इसके अलावा रंजीत सिंह ने धोखाधड़ी कर बेटी को जाल में फंसा कर संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहा है. गत 16 अगस्त को इसकी शिकायत कदमा थाना में की. लेकिन पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी. रंजीत सिंह ने बेटी को बहला फुसलाकर एक ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया. जिसमें धीरे-धीरे मुझसे चेक पर साईन कराकर खाता में रुपये ट्रांसफर करने लगा. दलजीत सिंह के अनुसार रंजीत सिंह ने बेटी का खाता से 10 लाख और मेरे कैनरा बैंक के खाता से 22 लाख रुपये निकाल लिया. अबतक 38 लाख रुपये निकाल चुका है.
गत 9 सितंबर को रंजीत सिंह जबरन घर में घुसकर गाली गलौज करने लगा. उसने जान से मारने की भी धमकी दी है. इधर, राजदीप सिंह के अनुसार रंजीत सिंह द्वारा माता-पिता व बहन के साथ गलत करने की जानकारी होने पर वह आस्ट्रेलिया से लौटा है. वह फिलहाल होटल में रह रहा है.रंजीत सिंह ने कुछ लोगों को हमारे घर के आस पास लगा दिया है. जिसके कारण माता-पिता को भी साथ ही होटल में रखा हूं. बहन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस रंजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे.
पीड़ित परिवार की बात सुनकर सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने कार्रवाई का भरोसा दिया और कदमा थाना को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सिटी एसपी के आश्वासन के बाद पीड़ित परिवार मंगलवार की शाम कदमा एयरबेस कॉलोनी स्थित घर में घुसा. वही, कदमा थाना में भी इसकी शिकायत की है.